लंदन: महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद ब्रिटेन के 70 सालों बाद पहला किंग मिल गया है। ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स की अब किंग चार्ल्स के रूप में नये राजा की ताजपोशी हो गई है।
शनिवार को लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में किंग चार्ल्स-3 की ताजपोशी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की गईं और उनको ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया गया। शाही परिवार के अहम पदों पर भी नए सिरे से ताजपोशी की गई है।
प्रिंस चार्ल्स के किंग बनने के साथ ही उनकी जगह उनके पुत्र विलियम को Prince of Wales और विलियम की पत्नी कैथरीन को Prince of Wales बनाया गया है।
ताजपोशी के मौके पर किंग चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज ने अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित की, और "महान विरासत और संप्रभुता के कर्तव्यों और भारी जिम्मेदारियों" की बात की।
14 नवंबर, 1948 को जन्मे चार्ल्स एलिजाबेथ और फिलिप की पहली संतान हैं, फिर राजकुमारी और राजकुमार। 19 वर्ष की आयु में, वह औपचारिक रूप से 1 जुलाई, 1969 को वेल्स के राजकुमार बने। अब 73 साल की उम्र में उन्होंने ब्रिटेन की राजगद्दी संभाल ली है।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन से जुड़ी हर तरह की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें डाइनामाइट न्यूज़ के इस लिंक को
https://hindi.dynamitenews.com/tag/Queen-Elizabeth-Dynamite-News