हमने पिछले 12 साल आपके सहयोग से एक वैकल्पिक न्यूज़ का मॉडल खड़ा करने में बिताया. एक मीडिया प्लेटफॉर्म जो विज्ञापन के दबाव से पूरी तरह आज़ाद हो. यह आपको जागरूक नागरिक बनाने में सक्षम हो. हमने विभिन्न पॉडकास्ट्स, इंटरव्यू, रिपोर्ट और शोज़ के जरिए हर कहानी का सच आप तक लाने की कोशिश की है.
भले इसके बदले हमें सरकारी दबाव, छापेमारी और कानूनी नोटिसों से भी दो-चार होना पड़ा लेकिन हमने अपनी राह नहीं छोड़ी और निडरता से अपना काम जारी रखा. बीते सालों में न्यूज़लॉन्ड्री ने देशभर से आप तक वो सच पहुंचाने की कोशिश की है, जो बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों की हेडलाइन्स की चकाचौंध में दब कर रह गया था. फिर चाहे बात चुनावों की या प्राकृतिक आपदाओं की. चाहे बात प्रदर्शनों की हो या आंदोलनों की.
आप सबके सहयोग ने ही हमें आगे बढ़ते रहने का हौसला दिया. साथ ही इस सफर में हमें कुछ अवॉर्ड्स भी मिले, जिन्होंने इस सफर का मजा दोगुना ही किया.
इस तरह जहां हमें अपने काम पर गर्व तो है ही साथ ही आपके निरंतर सहयोग भी हमारे लिए बहुत मायने रखता है. क्योंकि आपके बिना जनता के पैसे से जनता के लिए काम करने वाले वैकल्पिक मीडिया की कल्पना अधूरी ही रहती. 12 सालों के इस सफर में हम आपके तहदिल से आभारी हैं. साथ ही आगे भी इस सहयोग की गुजारिश करते हैं.
धन्यवाद.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.