केरल के अभिनेता और भाजपा नेता सुरेश गोपी की एक महिला पत्रकार के प्रति अनुचित व्यवहार के लिए प्रेस समूहों द्वारा आलोचना की गई है.
कोझिकोड में हुई बातचीत के दौरान एक वीडियो में ‘मीडिया वन’ की एक महिला पत्रकार ने सुरेश गोपी से एक सवाल पूछा. जिसके बाद गोपी ने जवाब देते हुए अपना एक हाथ उस महिला पत्रकार के कंधे पर रखा. इसके बाद वह कुछ दूर पीछे हट गईं. लेकिन पत्रकार के अपनी जगह फिर से आते ही भाजपा नेता गोपी ने दोबारा अपना हाथ रख दिया. जिसके बाद उस महिला पत्रकार ने गोपी के हाथ को अपने कंधे पर से हटा दिया.
मातृभूमि के अनुसार, महिला पत्रकार का कहना है कि बिना अनुमति के किसी के शरीर को छूना गलत है. इसलिए वह कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही थी.
केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने अभिनेता और भाजपा नेता गोपी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि वह इस मामले की शिकायत महिला आयोग को करेंगे.
इस मामले पर नेटवर्क ऑफ वीमेन इन मीडिया, इंडिया के केरल चैप्टर ने भाजपा नेता गोपी के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए फेसबुक पर पोस्ट साझा किया. इसमें नेता द्वारा की गई हरकत को “कार्यस्थल उत्पीड़न” का मामला बताया.
मलयाला मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, गोपी ने बाद में अपनी इस हरकत पर सफाई देते हुए कहा कि उसने केवल उसे एक तरफ हटाने की कोशिश की थी और वह एक पिता की तरह उससे माफी मांगने को तैयार है. अभिनेता और भाजपा नेता सुरेश गोपी ने महिला पत्रकार से माफी मांगते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.