हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से बृज मंडल धार्मिक यात्रा निकालने की तैयारी शुरू हो गई हैं. यह यात्रा 22 जुलाई को निकाली जाएगी. यात्रा में बीते साल 31 जुलाई को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी खुद लोगों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इस बारे में हमने बिट्टू बजरंगी से विस्तार से बात की है.
बता दें कि पिछले साल हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा ने राज्य और देशभर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया था. यह हिंसा एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई थी, जब दो समुदायों के बीच मामूली विवाद ने अचानक से उग्र रूप धारण कर लिया. हिंसा में छह लोगों की जानें गईं और काफी लोग घायल हुए.
इसी मामले में बिट्टू बजरंगी का नाम मुख्य रूप से सामने आया था, जो कि एक गौ रक्षक के रूप में जाने जाते हैं. बिट्टू गौ रक्षा बजरंग फोर्स नाम से एक संगठन भी चलाते हैं.
बीते साल उन्हें हिंसा भड़काने और इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस और प्रशासन ने उन्हें मुख्य अभियुक्तों में से एक माना था. बिट्टू बजरंगी ने उस धार्मिक जुलूस में भाग लिया था, जिसके दौरान हिंसा की शुरुआत हुई. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाया और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. हिंसा के तुरंत बाद, बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं.
देखिए पूरा वीडियो-
मीडिया के बारे में शिकायत करना आसान है, क्या आप इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ करते हैं? आज ही न्यूज़लॉन्ड्री की सदस्यता लें और स्वतंत्र मीडिया का समर्थन करें.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.