Get all your news in one place.
100’s of premium titles.
One app.
Start reading
Newslaundry
Newslaundry
न्यूज़लॉन्ड्री टीम

रोज़नामचा: रमेश बिधूड़ी के जहरीले बोल और केंद्रीय खेल मंत्री ने रद्द किया चीन का दौरा

हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग ख़बरों को प्रमुखता दी है. किसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने तो किसी ने महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा और कांग्रेस की आगामी रणनीति बनाए जाने की योजना को प्रमुखता दी है. वहीं, कुछ अख़बारों ने एशियाई खेलों में अरुणाचल प्रदेश की खिलाड़ियों को चीन द्वारा वीजा नहीं दिए जाने के बाद खेल मंत्री द्वारा चीन दौरा रद्द किए जाने की ख़बर को प्रमुखता दी है.  

आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

अमर उजाला ने चीन के हांगझोऊ में हो एशियाई खेलों में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को वीजा न देने पर खेल मंत्री द्वारा चीन दौरा रद्द करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चीन खेलों में भी अपनी नफरती सियासत से बाज नहीं आ रहा है. हांगझोऊ एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रहे अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को वीजा न देने से नाराज भारत ने सख्त रुख़ अपनाया है. ख़बर के मुताबिक, इसके विरोध में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन यात्रा रद्द कर दी है. 

अख़बार ने भारत में हो रही सबसे बड़ी मोटरसाइकिल स्पर्धा मोटोजीपी के क्वालिफाइंग मैच होने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर शुक्रवार से रफ्तार के रोमांच अंतरराष्ट्रीय मोटोजीपी का आगाज हुआ. ख़बर के मुताबिक, इसमें विश्व चैंपियन फ्रांसेस्को बगानिया भी हिस्सा ले रहे हैं. 

इसके अलावा कसीनो कंपनी डेल्टा ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के दौरान कम टैक्स चुकाया- जीएसटी महानिदेशालय ने 11,139 करोड़ रुपये का भेजा नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे पर रोक के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर  सुनवाई करते हुए कहा- पटाखों की लड़ियां बनाने और बेचने पर रहेगी रोक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- मेडिकल कॉलेजों में जब तक बचेगी सीट तब तक होगी काउंसलिंग आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

हिंदुस्तान ने महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि महिला आरक्षण सामान्य विधेयक नहीं है, बल्कि नए भारत की लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उदघोष है. ख़बर के मुताबिक, आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति को झुककर प्रणाम किया. 

अख़बार ने चीन में आयोजित एशियाई खेलों में अरुणाचल प्रदेश को वीजा नहीं मिलने के बाद भारत द्वारा सख्त कदम उठाने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चीन में एशियाई खेलों में शामिल होने से तीन भारतीय वुशू खिलाड़ियों को रोकने पर तकरार बढ़ गई है. ख़बर के मुताबिक, भारत ने चीन के  कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हांगझोऊ की अपनी यात्रा रद्द कर दी है. 

इसके अलावा कनाडा में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी, सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम ऑडिट के अनुरोध की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन से विवादित बयान पर मांगा जवाब और पटाखों पर रोक हटाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

जनसत्ता ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में आपत्तिजनक बयान देने के बाद शुरू हुए विवाद की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि लोकसभा में चंद्रयान- 3 की सफलता पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद ने बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद जमकर बवाल हुआ. ख़बर के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी को भविष्य में ऐसे आचरण पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं, विपक्षी दलों ने भाजपा सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग की. 

अख़बार ने एशियाई खेलों में शामिल होने के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को चीन द्वारा वीजा नहीं देने के फैसले के खिलाफ भारत द्वारा उठाए गए कदम को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि भारत ने चीन के इस कदम का कड़ा विरोध किया है और कहा कि भारत निवास स्थान या जातीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार को दृढ़ता से अस्वीकार करता है. ख़बर के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है. 

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) एनडीए गठबंधन में शामिल, सनातन धर्म पर विवादित बयान वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को भेजा नोटिस और भारतीय मौसम विभाग ने बताया- मानसून की इस महीने के आखिर में विदाई आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

दैनिक जागरण ने एशियाई खेलों में शामिल होने के लिए चीन द्वारा अरुणाचल के खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने के फैसले पर भारत की प्रतिक्रिया की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि भारत सरकार ने चीन के इस रवैये को न सिर्फ भेदभाव वाला करार दिया बल्कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए अपनी चीनी यात्रा रद्द कर दी है. ख़बर के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और आगे भी रहेगा. 

कनाडा स्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का सांसदों द्वारा विरोध जताए जाने की ख़बर को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत के खिलाफ आरोप लगाकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश में घिरने लगे हैं. ख़बर के मुताबिक, पन्नू के बयान के बाद प्रधानमंत्री को अपने ही सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इससे वे बैकफुट पर आ गए हैं. 

इसके अलावा भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश का भाग्य बदलने वाला है महिला आरक्षण, जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 17 को समन, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा विवादित बयान पर भेजा नोटिस, सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाला पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर, भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी को भेजा नोटिस, 10 साल बाद बुद्ध सर्किट पर मोटोजीपी भारत 2023 की शुरुआत, एनडीए गठबंधन में शामिल हुई पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्यूलर) और वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत क्रिकेट के तीनों प्रारूप में प्रथम श्रेणी की टीम बनी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

दैनिक भास्कर ने महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की रणनीति बनाने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है. ख़बर के मुताबिक, भाजपा पार्टी की नीति-निर्धारक कमेटी में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की तैयारी में है. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चार सूत्रीय रणनीति तय की है. पार्टी ओबीसी समुदाय की महिलाओं के लिए आरक्षण की बात करेगी.

अख़बार ने एशियाई खेलों में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने के बाद भारत द्वारा चीन को कड़ा जवाब देने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चीन में होने वाले एशियन गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशू खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने के बाद भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. ख़बर के मुताबिक, चीन की इस हरकत के विरोध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने निर्धारित चीन यात्रा रद्द कर दी. 

इसके अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम पटेल ने कहा- तुरंत न्याय की पुलिस की सिंघम वाली छवि खतरनाक संकेत, सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के शाही ईदगाह में ज्ञानवापी परिसर जैसे वैज्ञानिक सर्वे की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करने से किया इंकार, विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी ख़बर- पहली बार क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत पहली श्रेणी की टीम, ईडी ने चौथा समन जारी कर जमीन घोटाले मामले में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया, पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने रूरल डेवलपमेंट फंड मामले में सीएम भगवंत मान को दिया जवाब, हरियाणा में 2019 में हुई क्लर्क भर्ती में अब 650 क्लर्कों की जाएगी नौकरी और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद भवन में की सांप्रदायिक बयानबाजी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. 

अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.

Sign up to read this article
Read news from 100’s of titles, curated specifically for you.
Already a member? Sign in here
Related Stories
Top stories on inkl right now
Our Picks
Fourteen days free
Download the app
One app. One membership.
100+ trusted global sources.