इन चुनावों में महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा चर्चित मुद्दों में से एक धारावी पुनर्विकास परियोजना है. महा विकास अघाड़ी ने भाजपा पर “धारावी को गौतम अडाणी को बेचने” का आरोप लगाया है. मालूम हो कि अडाणी समूह ने ही इस झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए टेंडर जीता था.
न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में धारावी से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति गायकवाड़ ने अडाणी, धारावी और अपनी राजनीतिक विरासत पर खुलकर बात की. ज्योति अपना पहला चनाव लड़ रही हैं. लेकिन उनका परिवार दशकों से इस सीट से प्रतिनिधित्व करता आ रहा है. धारावी का प्रतिनिधित्व ज्योति के पिता एकनाथ गायकवाड़ और बहन और वर्षा गायकवाड़ दशकों से कर रहे हैं.
ज्योति ने अडाणी परियोजना से जुड़ी मुख्य चिंताओं और पुनर्विकास के वादे को पूरा करने में अपनी पार्टी की विफलता के बारे में बात की. इसके अलावा कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति करने और एक राजनीतिक परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के भाजपा के आरोपों पर भी बात की.
देखिए ज्योति से हुई हमारी ये खास बातचीत.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.