
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की माल नदी में अचानक बाढ़ आने से करीब 8 लोगों की मौत, डब्ल्यूएचओ ने भारत मे मैडन फार्मा स्यूटिकल्स के द्वारा बनाए जा रहे खांसी और कोल्ड सिरप को लेकर चेतावनी दी है. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कहा गया है कि गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत की वजह ये दवाइयां हो सकती हैं, गुरुवार को बच्चा चोरी करने के शक में छत्तीसगढ़ के दुर्ग इलाके में तीन साधुओं की लोगों ने जमकर पिटाई की, थाईलैंड में एक पूर्व अधिकारी के द्वारा की गई गोलीबारी में करीब 36 लोगों की मौत और अमेरिका के कैलिफोर्निया से अगवा हुए भारतीय मूल के लोगों के शव बरामद.
होस्ट: अवधेश कुमार
प्रोड्यूसर: लिपि वत्स
एडिटिंग: चंचल गुप्ता
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone
एक अच्छे स्तर की प्रमाणिक पॉडकास्ट बनाना, परिश्रम के साथ-साथ महंगा काम भी है. हम आपके लिए और कई अवार्ड जीतने वाली और रोचक पॉडकास्ट ला सकें, इसमें हमारा सहयोग करें. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें.न्यूज़लाउंड्री पाठकों के समर्थन से चलने वाला एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है. यह किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं लेता है. आप इसकी पत्रकारिता को अपना समर्थन, यहां दे.