
लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के कई ठिकानों पर सीबीआई ने दी दबिश, ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले की सुनवाई जिला अदालत करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मामले की जांच कर रही जस्टिस रवींद्रन कमेटी को फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के लिए चार सप्ताह का और समय दिया, जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिरा, हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से हुए बलात्कार के बाद, आरोपियों के कथित एनकाउंटर के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जांच आयोग ने हैदराबाद पुलिस के दावों का किया खंडन, इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट की अध्यक्षता वाली गठबंधन सरकार, एक सांसद के इस्तीफे के बाद संकट में घिरी.
होस्ट- बसंत कुमार
प्रोड्यूसर- लिपि वत्स
एडिटिंग- उमराव सिंह
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.