अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अब कुछ ही समय बचा है. सालों से धीरे-धीरे विकास के पथ पर बढ़ रही अयोध्या में अचानक से बिजली की गति से काम हो रहे हैं. पहले से चौड़ी सड़कें, नई-नई दुकानें और एक नये स्वरूप वाली अयोध्या अब दिखने लगी है.
काफी चीजें नए सिरे से बनाई जा रही हैं. लेकिन 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह जिसमें देश के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे, उससे पहले यहां के आस-पास का एक दौरा बिजली की तेजी से हो रहे काम और रंगरोगन हुई दीवारों के पीछे के अधूरेपन की पूरी हकीकत आपको बयां कर देगा.
ये नई अयोध्या उतनी ही अधूरी नजर आएगी जितना की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम मंदिर होगा. देखिए ये तस्वीरें.
हम अपनी ग्राउंड रिपोर्ट्स के माध्यम से अयोध्या के बदलते स्वरूप और इस चिर प्रतीक्षित समारोह पर ग्राउंड रिपोर्ट्स आप तक ला रहे हैं. यह रिपोर्ट्स आप तक लाने में मदद करें और हमारे इस एनएल सेना प्रोजेक्ट में योगदान दें.
योगदान देने के लिए यहां पर क्लिक करें.
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.